सिलसला यादों का , आया है जो टल जाएगा ,
वक्त के साथ दूर, कहीं दूर निकल जाएगा |
आज डूबा है जो सूरज , तू इसकी फ़िक्र न कर ,
फिर से कल दूसरा सूरज भी निकल आएगा |
क्या हुआ जो एक साथी ने साथ छोड़ दिया ,
उससे बेहतर भी कोई दूसरा मिल जाएगा |
दिल में उम्मीद रख अम्बर के तारे छूने की ,
वरना दुनियां की भीड़ में न सम्भल पायेगा |
ये जो दुनियां है बस उम्मीद पर ही जिंदा है ,
वरना इंसान तो घुट-घुट कर ही मर जाएगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें