शनिवार, 18 दिसंबर 2010

अलविदा-2010

अलविदा ए जाने वाले साल तुमको अलविदा ,
शुक्रिया ए जाने वाले साल तेरा शुक्रिया |
तुमने जो अब तक  निभाया हम सभी का साथ है,
वो हमारे वास्ते एक कीमती सौगात है |
रख लिया चुप-चाप हमने, हमको जो तुमने दिया | शुक्रिया ए जाने वाले साल तेरा शुक्रिया|
ढेर सारे गम दिए या बे-तहासा दी खुशी,
वो हमारे वास्ते थी खुश-नुमाँ  इक ज़िन्दगी |
हमने उस तोहफे को सर-आँखों पे अपने रख लिया ,शुक्रिया ए जाने वाले साल तेरा शुक्रिया |
शुक्रिया तेरा की हमने तुमसे प्यार जो ,
फिर दोबारा न मिलेगा किसी हालत यार वो,
वो हमे जन्न्नत के दरवाज़े तलक पहुंचाएगा ,शुक्रिया ए जाने वाले साल तेरा शुक्रिया |
जो दिया है हमको तुमने वो बहूत अच्छा दिया ,
जो किया तुमने हमारे लिए वो अच्छा किया ,
करते है मिलकर सभी हम  लाख तेरा शुक्रिया , शुक्रिया ए जाने वाले साल तेरा शुक्रिया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें